Honda CB 350 : देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटारसायकल अँड स्कूटर इंडिया ने मार्केट में एक दमदार बाईक लाँच की है। इस बाइक के जरीए कंपनी 350 सीसी सेगमेंट में फिर एक बार कदम रखा है। इस बाइक का नाम CB350 है। होंडा कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई होंडा CB350 लॉन्च कर दी है। 350 सीसी सेगमेंट में फिलहाल रॉयल एनफील्ड का दबदबा है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की 80 % हिस्सेदारी है। होंडा अब इस नई दमदार बाइक के दम पर इस सेगमेंट में अपनी स्थिती मजबूत बनाने जा रही है। कंपनी ने मार्केट में इस मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
ये भी पढे : अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दिखेगी नये अवतार में; देखें, नया लुक
कंपनी ने Honda CB 350 में 348.36 सीसी की क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 5500 RPM पर 20.8 bhp की पावर जेनरेट करता है और 3000 RPM पर 29.4 का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। होंडा के CB350 डीलक्स मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,900 रुपये है जबकि डीलक्स प्रो मॉडल की शोरूम कीमत 2,17,800 रुपये होगी।
जरूर पढे : खत्म हुआ महिंद्रा थार 5 डोर का इंतजार; ‘इस’ महिने में होगी लौंच
कंपनी ने नई CB350 को इस सेगमेंट के हिसाब से रेट्रो-मॉडर्न लुक दिया है। बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, राउंड शेप एलईडी हैंडलैंप्स, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप्स हैं। यह बाइक रेट्रो क्लासिक लुक के साथ कुल 5 कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है । जिसमे प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन शामिल है। ग्राहक इस बाइक को कंपनी की बिगविंग डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। इस बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )