Honda CB350 vs Royal Enfield Classic 350 : होंडा ने अपनी सीबी 350 को हाल ही में लॉन्च किया है। यह होंडा की रेट्रो लाइन में तीसरी पेशकश है। CB350 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का प्रतिस्पर्धी है है। माइलेज वाली बजट बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। अगर आप भी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा CB350 या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इन दो लोकप्रिय क्रूजर बाइक्स में से कौनसी बेस्ट हैं।
दोनों बाइक्स, होंडा CB350 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में गोल हेडलाइट्स, बुलेट टर्न इंडिकेटर्स, क्रोम राऊंड मिरर, ईंधन टैंक का आकार, दोनों सिरों पर बड़े और घुमावदार फेंडर और यहां तक कि मटर शूटर एग्जॉस्ट सभी पार्टस डिजाइन में बहुत समान दिखते हैं।
ये भी पढे : देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार; एक पिज़्ज़ा की कीमत में चलेगी महीनाभर
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 :
यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। कंपनी ने इसे पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इस बाइकमें 349cc, एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 20.21 PS की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसमें डुअल एबीएल चैनल है। यह बाइक 41.55 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है।
जरूर पढे : 20.07 लाख रुपये में लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस लिमिटेड एडिशन; देखे क्या है नया
होंडा CB350 :
यह बाइक रेट्रो डिजाइन वाली क्रूजर बाइक है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। नई होंडा CB350 में 348.36cc, एयर-कूल्ड, इंजन है। यह इंजन 20.78bhp की पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डुअल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। यह बाइक 45.8 किमी का माइलेज देती है। होंडा सीबी 350 की कीमत 1.94 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 2.03 लाख रुपये तक जाती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )