Honda CD 110 Dream : होंडा की बाइक्स मार्केट में काफी धूम मचा रही है। कंपनी ने अब एक और शानदार बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स मार्केट में लाँच की है। ग्राहकों को इस मोटरसाइकिल में पहले से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। होंडा की इस बाइक के साथ ग्राहकों को 10 साल की वारंटी भी मिलती है। जिसमें 3 साल की स्टॅंडर्ड वारंटी और 7 साल की एक्सपांडेड वारंटी शामिल है।
नई बाइक में इनहान्स स्मार्ट पावर यानी eSP और OBD2-नॉर्म्स PGM-FI इंजन है। जो 109.51 cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ 8.6 bhp की पावर और 9.30 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह चार-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसके अलावा, इंजन में एसीजी स्टार्टर मोटर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट के लिए इन-बिल्ट साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर भी मिलता है।
ये भी पढे : घूम गया लोगों का मूड! पेट्रोल, डीझेल, सिएनजी छोडकर इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग
इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और साइड में हाइड्रोलिक शॉक लगा है। यह बाइक 18 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें सीबीएस ब्रेक सिस्टम मिलता है। होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD 110 Dream) में डीसी हेडलैंप, बिल्ट-इन ऑटोमैटिक स्टैंड, इंजन इनहिबिटर, टू-वे इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, 720 मिमी लंबी सीट है। ग्राहक इस बाइक को चार कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते है। जिसमे ब्लैक विद रेड, ब्लैक विद ब्लू, ब्लैक विद ग्रीन और ब्लैक विद ग्रे शामिल है।
जरूर पढे : ‘इस’ दिन लॉन्च होगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक; देखिए, क्या है कीमत और रेंज
कंपनी ने सीडी 110 ड्रीम डीलक्स की कीमत 73 हजार 400 रुपये एक्स-शोरूम रखी है। होंडा सीडी 110 ड्रीम डिलक्स मार्केट में हीरो पैशन, टीवीएस स्पोर्ट और बजाज प्लैटिना को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )