Honda Elevate : होंडा एलिवेट 4 सितंबर को लॉन्च होगी। इस दिन होंडा अपनी बहुप्रतीक्षित एलिवेट एसयूवी के कीमत की घोषणा करेगी। जुलाई में भारत में अपनी ग्लोबल शुरुआत के बाद, एलिवेट को हाल ही में भारतीय मार्केट के लिए तैयार किया गया था। एसयूवी पर दो पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध हैं और दोनों को सिटी सेडान के साथ साझा किया गया है। एंट्री-लेवल पावरट्रेन 121hp, 145Nm, 1.5-लीटर पेट्रोल है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस इंजन में 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी मिलता है।
होंडा एलिवेट पर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन की पेशकश नहीं करेगी, लेकिन आनेवाले समय में एलिवेट-आधारित ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, एलिवेट 15.31kpl का माइलेज देता है, जबकि CVT के साथ, यह 16.92kpl का माइलेज देता है। होंडा एलिवेट का आकार हुंडई क्रेटा के बराबर है। इसकी लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी है। एलिवेट को 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है।
ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च
होंडा एलिवेट चार ट्रिम SV, V, VX और ZX में आती है। होंडा एलिवेट के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही 10.25-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग, एक सिंगल पेन सनरूफ, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, आठ स्पीकर, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर मिलता भी है।
जरूर पढे : देश की सबसे सस्ती कार आ रही है इलेक्ट्रिक में; टाटा टियागो और एमजी कॉमेट की होगी छुट्टी
एलिवेट के लिए टेस्ट ड्राइव जल्द ही शुरू होगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब 11 लाख रुपये होने की उम्मीद है। एलिवेट मार्केट में हुंडई क्रेटा और हाल ही में लॉन्च की गई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )