Honda EM1 : देश की कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करना शुरू कर दिया है। हर दिन नए नए इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आ रहे हैं। इसमे कई टू-व्हीलर निर्माता कंपनिया भी शामिल है। मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाईक लौंच हो रहे है। इनमें से अधिकतर वाहनों को अच्छी लोकप्रियता मिल रही है। जहां एक तरफ यह स्थिती है वहीं देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी होंडा इस मामले में थोड़ी पीछे है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में ज्यादा सक्रीय नहीं थी। लेकिन अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की है।
होंडा EM1 को इलेक्ट्रिक मोपेड कहता है। इसके नाम में ‘ईएम’ शामिल है। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘होंडा मोबाइल पावर पैक इ’ लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। इसमें 1.47 kWh की बैटरी दि जाएगी, जिसका वजन 10.3 किलोग्राम है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 270W का एसी चार्जर हैl इससे 6 घंटे में फुल बैटरी चार्ज होगी।
एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 48 किलोमीटर तक जा सकती है और 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। स्वैपेबल बैटरी की सुविधा भी इसमें है,। जरूरत पड़ने पर बदले में एक और चार्ज बैटरी होगी । इससे आपकी बैटरी चार्जिंग की समस्या से कुछ हद तक कम हो जाएगीl
यह भी पढे : 7 सीटर वैगनआर ‘इस’ महीने में लॉन्च होगी; देखें, कैसा है नया लुक
फीचर्स की बात करे तो, इसमे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ट्विन शॉक जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)