honda livo 2023 : फिलहाल पेट्रोल के दाम बढ़ने से लोग माइलेज देने वाली बाइक्स खरीद रहे हैं। बाजार में ऐसी बहुत कम बाइक्स उपलब्ध हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हों और ज्यादा माइलेज देती हों। इनमें बजाज कंपनी की प्लॅटिना काफी मशहूर है। अब होंडा कंपनी प्लॅटिना और स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए बाजार में नई बाइक लेकर आई है। इस बाइक का नाम होंडा लिवो है और इस बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया है।
जरूर पढे : देश की सबसे सस्ती कार आ रही है इलेक्ट्रिक में; टाटा टियागो और एमजी कॉमेट की होगी छुट्टी
होंडा लिवो एक बेहद किफायती बाइक है। 110 सीसी इंजन के कारण इस बाइक का माइलेज भी दमदार है। होंडा की बाइक होने के नाते लिवो को कई तकनीकी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। ट्यूबलेस टायर, 18 इंच के अलॉय व्हील, डीसी हैलोजन हेडलैंप, 657 मिमी लंबी सीट, साइलेंट इंजन स्टार्टर, 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल रियर ट्विन शॉक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और कई अन्य हाईटेक फीचर्स के साथ इस बाइक को स्पोर्टी लुक दिया है। इस स्पोर्टी लुक के वजह से यंग जनरेशन बाईक की तरफ खीचा जाता है। फिलहाल मार्केट में मायलेज देनेवाली एक भी स्पोर्ट बाईक उपलब्ध नही है।
ये भी पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
इस बाइक में एक और अहम फीचर दिया गया है, जिससे पता चल जाएगा कि बाइक को कब सर्विस कराने की जरूरत है। साथ ही कंपनी ने इस बाइक पर वारंटी भी दी है। कंपनी की ओर से 3 साल की वारंटी दी गई है और आपके पास अगले 7 साल की वारंटी लेने का विकल्प है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 78,500 रुपये है और यह बाइक 75 किमी तक का माइलेज देती है। होंडा लिवो स्टाइल, माइलेज, परफॉर्मेंस के मामले में बेहतरीन बाइक है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )