honda shine 160 cc : हीरो के बाद अगर कोई कंपनी भारत में लोकप्रिय बाइक और स्कूटर बेचती है तो वह होंडा है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया इलेक्ट्रीफाईड समेत कई नए दोपहिया वाहनों पर काम कर रही है। हालही में शाइन 100 और डियो 125 लॉन्च करने के बाद, कंपनी एक नई 160 सीसी मोटरसाइकिल पेश करनेवाली है। जो यूनिकॉर्न के जैसे ही इंजन और चेसिस प्लेटफॉर्म पर आधारित है। SP 160 को इस अगले महीने त्योहारी सीज़न के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
जरूर पढे : वैगनआर की किमत में मिल रही है 7 सीटर एमपीवी; बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट कार
इसमें 162.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 12.9 BHP पावर आउटपुट और 14 NM का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। पावरट्रेन को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इसका डिजाइन काफी हद तक SP 125 से प्रभावित होगा। होंडा एसपी 160 में 12 लीटर की छोटी ईंधन टैंक क्षमता होगी। होंडा एसपी 160 के साथ ईंधन दक्षता पर जोर दे सकती है। होंडा 18 इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल कर रही है वही SP 160 17 इंच के छोटे पहियों पर चलेगा। SP160 में 276 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम ब्रेक हो सकता है, जिसका मतलब है कि इसे अलग-अलग ब्रेकिंग हार्डवेयर के साथ SP 125 के समान कुल दो वेरिएंट में बेचा जा सकता है।
ये भी पढे : हीरो और हार्ले साथ आकर बनायेगी प्रीमियम बाईक; कराया ‘नया’ नाम ट्रेडमार्क
होंडा यूनिकॉर्न की कीमत 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) और SP 160 थोड़ा प्रीमियम ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत लगभग 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। होंडा SP 160 यामाहाFZ V4.0 और सुजुकी Gixxer 155 और एंट्री-लेवल बजाज पल्सर 150 को टक्कर दे सकती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )