Hybrid Scooter in India : दुनिया भर के कई देश पेट्रोल और डीजल वाहनों के ऑप्शनल वाहनों पर संशोधन कर रहे हैं। मार्केट में कुछ ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनमें सबसे पहला ऑप्शन है इलेक्ट्रिक वाहन। इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में काफी लोकप्रिय है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ साथ मार्केट में हाइब्रिड वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों ने अपनी हाइब्रिड कारें मार्केट में पेश की है और अब मार्केट में कुछ कंपनियां हाइब्रिड स्कूटर भी बना रही हैं। यामाहा कंपनी एक ऐसी कंपनी है भारतीय जो अपने स्कूटरों में हाइब्रिड इंजन दे रही है। आज हम आपको हाइब्रिड स्कूटरों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। तो सबसे पहले यह समझ लें कि हाइब्रिड स्कूटर एक ऐसी स्कूटर होती है जो ईंधन इंजन (पेट्रोल या डीजल) और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों पर चलती है।
जरूर पढे : मारुति ने लॉन्च की अर्टिगा से भी सस्ती कार; अलग लुक और स्टाइल
यामाहा भारत में मुख्य रूप से तीन स्कूटर बेचती है – फ़सिनो 125, RazrR और एरोक्स 155 स्कूटर, फ़सिनो और RazrR स्कूटर हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं। दोनों स्कूटर में एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड 125cc इंजन मिलता है। यह इंजन स्कूटर को 6,500rpm पर 8bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसके अलावा एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) सिस्टम को हाइब्रिड ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो दोनों स्कूटरों में फ्रंट व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक का ऑप्शन, सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों स्कूटर अपनी अच्छी परफॉर्मेंस, फीचर्स और लुक के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढे : 1.20 लाख की डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं 6 एयरबैग वाली SUV; जानिए कितनी होगी EMI?
मार्केट में इन स्कूटरों का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, बजाज चेतक, ओला S1, एथर 450X, Vida V1, होंडा एक्टिवा 6G, TVS ज्यूपिटर, सुजुकी एक्सेस, हीरो डेस्टिनी जैसे स्कूटरों से है। यामाहा फ़सिनो 125 Fi हाइब्रिड की कीमत 78,600 रुपये से 91,030 रुपये एक्स-शोरूम के बीच है और RazrR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर की कीमत 82,730 रुपये से 93,530 रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
Hybrid Scooter in India
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )