Hybrid Scooter in India : इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कई बड़ी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही हैं। अब देश का पहला हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च हो गया है। खास बात यह है कि यह हाइब्रिड स्कूटर शानदार लुक के साथ शानदार माइलेज भी देता है। यामाहा ने ये हायब्रीड स्कूटर लॉन्च कर दिया है और इस का नाम Fascino 125 है। स्कूटर Fascino का पुराना मॉडल युवाओं के बीच लोकप्रिय था। अब नए हाइब्रिड स्कूटर को पिछले मॉडल के क्लासी लुक और लोकप्रियता का फायदा मिल सकता है।
महत्वपूर्ण न्यूज : एक और मेड इन इंडिया एसयूवी को मिली 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग; XUV300 और Nexon का काम तमाम
पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों बैटरी से चलने वाला यह स्कूटर जल्द ही डिमांड में होगा। खास बात यह है कि इस स्कूटर का इंजन 125cc इतना पावरफुल है। यह स्कूटर विविड रेड, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, मेटालिक ब्लैक, कूल ब्लू मेटालिक और डार्क मैट ब्लू जैसे 9 रंगों और 5 वेरिएंट के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को हम महज 92,494 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी की ओर से ईएमआई विकल्प भी दिया गया है।
ये भी पढे : ओला लायी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर; किमत कम और रेंज में है दम
इस स्कूटर में ऑटोमैटिक स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, डिस्क ब्रेक वेरिएंट एलईडी लाइटिंग के साथ आता है और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर को 66 Kmpl के माइलेज के साथ लॉन्च किया गया है। आरामदायक होने के कारण छात्र और वरिष्ठ नागरिक भी इस स्कूटर का उपयोग कर सकते हैं।
जरूर पढे : शुरु हुयी एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन; भारत में भी करेगी एन्ट्री
Model and Colour | Price (ex-showroom, Delhi) |
Fascino Drum | Rs 78,600 |
Fascino Drum (Special Colour) | Rs 79,600 |
Fascino Disc | Rs 88,230 |
Fascino Disc (Special Colour) | Rs 89,230 |
Fascino Disc (Vivid Red Special) | Rs 90,230 |
Fascino Disc (Dark Matte Blue Special) | Rs 91,030 |
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )