Hyundai Aura : मौजूदा समय में Hyundai कंपनी के वाहनों की बिक्री काफी बढ़ गई है। 2 भारतीय कंपनियों मारुति और टाटा को सीधे टक्कर देने वाली विदेशी कंपनी हुंडई ने अब बाजार में अच्छी पकड़ बना ली है। क्रेटा और वेन्यू की सफलता के बाद कंपनी ने एक बार फिर कार सेगमेंट पर फोकस किया है। Tigor और Dzire को Hyundai Aura ने तगड़ा झटका दिया है। दमदार माइलेज और कम कीमत की वजह से इस कार की खपत काफी बढ़ गई है।
इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 26 किमी तक का माइलेज दे सकती है। 1197 सीसी के इंजन वाली यह कार ड्राइव करते समय काफी दमदार महसूस होती है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलते हैं। इस कार में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों वैरिएंट उपलब्ध हैं। यह कार पेट्रोल में 20 किमी, डीजल में 25 किमी और सीएनजी में 28 किमी का माइलेज देती है।
कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई हाई-टेक फीचर हैं। हुंडई कंपनी ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस कार में कुल 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
जरूर पढे : दिन में भी क्यों चालू रहती है नई बाइक या स्कूटी की हेडलाइट?
रिवर्सिंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह कार 6 रंगों में उपलब्ध है। कार को 4 ट्रिम्स अर्थात् E, S, SX और SX(O) में पेश किया गया है।
ये भी पढे : Iphone की कीमत में लॉन्च हुई बजाज की Nano कार; देखिए, क्या है कीमत और माइलेज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)