Hyundai Exter : Hyundai की जिस एक्सटर कार की काफी समय से चर्चा हो रही थी, अब वो जल्द ही लॉन्च होने वाली है। Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने अब अपनी नई SUV को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस कार को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा।
इस कार में काफी शानदार फीचर्स दिये जा रहे है। Hyundai EXTER भारत की पहली सब-4-मीटर SUV है, जो 6 एयरबैग के साथ आएगी। Hyundai EXTER में डुअल कैमरा डैशकैम और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे अनोखे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह SUV 10 जुलाई को लॉन्च होगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस कार को स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल कैमरों के डैशकैम के साथ पेश किया जाएगा। यह एसयूवी ड्युअल कैमरों के साथ-साथ 2.31 इंच के एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-आधारित कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड के साथ आयेगी।
इस कार कि फोटोज देखने के लिये क्लिक करे
भारतीय बाजार में Hyundai Exter की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये तक हो सकती है। लॉन्च होने पर यह कार मार्केट में टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को टक्कर देगी। Hyundai Exter को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा l इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक एएमटी यूनिट मिलेगी।
इस कार कि ऑन रोड किमत देखने के लिये क्लिक करे
ये भी पढे : Iphone की कीमत में लॉन्च हुई बजाज की Nano कार; देखिए, क्या है कीमत और माइलेज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)