Hyundai Upcoming Cars : हुंडई मोटर्स भारतीय ऑटो सेक्टर में अपने विस्तार को बढ़ावा देने के लिए और नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें तीन एसयूवी और एक सेडान कार शामिल होगी। हुंडई मोटर्स साल 2024 में चार नई कारें लॉन्च करने जा रही है। इनमें अल्कज़ार फेसलिफ्ट, टक्सन फेसलिफ्ट , क्रेटा एन-लाइन और क्रेटा ईवी कारें शामिल हैं।
हुंडई Alcazar फेसलिफ्ट :
हुंडई मोटर्स की ओर से इस साल Alcazar फेसलिफ्ट एसयूवी कार लॉन्च होने जा रही है। इस कार में कई बदलाव किए जाएंगे और कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। Alcazar फेसलिफ्ट SUV में कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे। कार में वर्तमान में दिए जाने वाले इंजन ऑप्शन्स बरकरार रहेंगे।
हुंडई Tucson फेसलिफ्ट
हुंडईi ने अपडेटेड डिज़ाइन के साथ अपनी प्रीमियम SUV 2024 Tucson फेसलिफ्ट का अनावरण किया है। इस कार में अपडेटेड इंटीरियर के साथ फ्रंट डिज़ाइन में बदलाव किया जाएगा। इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है और यह 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध रहेगा। यह भारत में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली एकमात्र हुंडई कार है। नई टक्सन नई हुंडई डिज़ाइन तत्वों से सुसज्जित होगी।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट:
हुंडई ने हाल ही में क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार लॉन्च की है। अब क्रेटा एसयूवी कार की एन-लाइन एसयूवी 2024 में लॉन्च होने जा रही है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। कार का इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुडा होगा। जो 160 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
ये भी पढे : कीमत कम और परफॉर्मन्स में है दम; देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
हुंडई क्रेटा ईवी :
हुंडई मोटर्स की क्रेटा ईवी एसयूवी भी जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। Hyundai ने भारत में अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 EVs लॉन्च कर दी है।अब Hyundai की ओर से Creta EV कार पेश की जाने वाली है। क्रेटा ईवी की भी टेस्टिंग हो चुकी है। क्रेटा ईवी कार को 45 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है।
जरूर पढे : ‘इस’ कंपनी बनायी स्पेशल सेफ्टी कार; भारत में बेचेगी सिर्फ 500 युनिट