Hyundai Venue : जब एक आदमी के पास साइकिल होती है, तो एक आदमी बाइक खरीदने की सोच रहा होता है। जब बाइक हो तो कार खरीदने की और जब कार हो तो लग्जरी कार खरीदने की… लेकिन अब आपको बजट में भी लग्जरी कार मिल सकती है। वो भी क्रेटा से 3 लाख रुपये कम में….
वर्तमान में, Hyundai ने लग्ज़री कारों को बनाने के उद्देश्य से कुछ ऐसी कारों का उत्पादन किया है जिन्हें आम आदमी खरीद सकता है और मेंटेन भी कर सके। जिसमें Hyundai Creta, i20 जैसी कारें शामिल हैं। हालांकि, हुंडई अब वेन्यू लेकर आई है, जिसमें एक प्रीमियम लग्जरी कार की फील और फीचर्स हैं।
दिखने में वेन्यू काफी हद तक क्रेटा से मिलती-जुलती है। एक और अहम बात यह है कि वेन्यू पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में शामिल हुई था। Hyundai Venue की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह है। इस कार में डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ रूफटॉप ऑप्शन भी दिया गया है।
ऐसे है फीचर्स :-
एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसी कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन
यह भी पढे : नई बोलेरो देगी महिंद्रा की अपनी ही कारों को टक्कर; देखें कैसा है लुक और क्या है कीमत
सेफ्टी फीचर्स :-
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से वेन्यू में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट.
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)