ब्रेज़ा और नेक्सॉन को कडी टक्कर देने आ रही है बिल्कुल नई Hyundai Venue

Hyundai Venue : हुंडई की SUVs मार्केट में धूम मचा रही हैं। क्रेटा और वेन्यू कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई 2025 तक भारतीय मार्केट में नेक्स्ट जनरेशन की वेन्यू लाएगी। हुंडई मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा और वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे मॉडलों के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी कंपनी में से एक है। कंपनी ने हाल ही में एक्सटर माइक्रो एसयूवी लॉन्च की है। इसकी किफायती कीमत और जबरदस्त फीचर पैक के कारण ग्राहकों द्वारा एक्सटर को काफी पसंद किया गया है।

जरूर पढे : देश की सबसे सस्ती कार आ रही है इलेक्ट्रिक में; टाटा टियागो और एमजी कॉमेट की होगी छुट्टी

हुंडई वेन्यू का मुकाबला अत्यधिक प्रतिस्पर्धीयों से है, क्योंकि यह मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर और महिंद्रा एक्सयूवी 300 को टक्कर देती है। और अब 2024 की शुरुआत में किआ सोनेट के नए एडिशन के आने की संभावना के साथ, यह टक्कर और कडी हो जाएगी। दूसरी जनरेशन की वेन्यू कंपनी के लाइनअप से तलेगांव प्लांट में बनने वाला पहला मॉडल होगा।

ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च

हुंडई वेन्यू के अंदर और बाहर बड़े बदलाव होने की संभावना है। इस साल की शुरुआत में, हुंडई ने बिल्कुल नई वर्ना पेश की और 2024 की शुरुआत में, फेसलिफ़्टेड क्रेटा को पेश किया जाएगा । नेक्स्ट जनरेशन की वेन्यू मौजूदा मॉडल की सफलता पर आधारित होगी, जिसने पहले ही 4.5 लाख युनिट्स की बिक्री हासिल कर ली है। मौजूदा वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। वेन्यू पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है।इसमें कई सारे फीचर्स हैं जो खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं। उम्मीद है की आनेवाली नेक्स्ट जनरेशन वेन्यू में कई सारे अपडेटेड फीचर्स मिलेंगे।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment