हम में से कई लोग चौपहिया या दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी की वजह से मजबूर होते है। अगर आपको भी बजेट मे अच्छी गाडी चाहीये तो यह खबर आपके लिए है। अब भारत का प्रमुख निजी बैंक इंडसइंड बैंक कम कीमत में कार खरीदने का मौका दे रहा है।
इंडसइंड बैंक द्वारा जब्त की गई सभी कारों की अब नीलामी की जाएगी। इस नीलामी के जरिए हम भारत में कहीं भी इंपाउंड की गई कारों को खरीद सकते हैं। बैंक इन सभी कारों के कागजात की व्यवस्था करेगा। कंपनी ने उन लोगों की कार जब्त कर ली है, जिन्होंने बैंक से कर्ज लिया था, लेकिन उसे समय पर पूरा नहीं किया।
यह भी पढे : मारुती अल्टो इस साल आएगी नए अवतार में; लुक और माइलेज देखकर रह जाएंगे दंग
मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी कारों की नीलामी इंडस इजी व्हील्स प्लेटफॉर्म (Indus easy wheels platform) से की जाएगी। इस नीलामी के जरिए आपको बेहद भारी भारी कारें सस्ते दामों पर मिल जाएंगी। 30 लाख की कार 6 लाख में और 10 लाख की कार सिर्फ 3 लाख में मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं तो इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)