Innova Hycross Limited Edition : टोयोटा ने हाल ही में इनोवा का एक स्पेशल व्हेरिएंट पेश किया है, जिसे ‘इनोवा हाइक्रॉस लिमिटेड एडिशन’ नाम दिया गया है, जो GX ट्रिम पर आधारित है। टोयोटा के इनोवा के सब ब्रांड में, GX ट्रिम को काफी लोकप्रियता मिली है। कंपनी ने हाल ही में इनोवा क्रिस्टा का लिमिटेड एडिशन पेश किया था, जो कि GX ट्रिम पर आधारित था। ऐसे ही अब GX ट्रिम पर आधारित टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है।
ये भी पढे : खत्म हुआ महिंद्रा थार 5 डोर का इंतजार; ‘इस’ महिने में होगी लौंच
टोयोटा ने नए GX लिमिटेड एडिशन को बाहरी हिस्से में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ पेश किया है। पहली चीज़ जो इसमें जोड़ी गई है वह है GX वैरिएंट के काले ग्रिल के फ्रंट ग्रिल में अब क्रोम ज्वेल गार्निश है। फ्रंट बम्पर को एक स्लीक सिल्वर फिनिश मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें आगे और पीछे एक नई स्पोर्टियर दिखने वाली स्किड प्लेट भी दी है।
कंपनी ने इस प्रीमियम एमपीवी के इंटेरिअर में भी कुछ बदलाव किये है। डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के ब्लैक फिनिश को बदल दिया है और चेस्टनट कलर के सॉफ्ट-टच ट्रिम्स के साथ पेश किया है। इंटीरियर में अन्य बदलावों में नए चेस्टनट कलर के सीट कवर शामिल हैं। नए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस GX लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत में भी बढोतरी हुई है। इस मॉडल की कीमत 40,000 रुपये महंगी रखी है। लिमिटेड एडिशन मॉडलों की ऑन-रोड कीमत लगभग 60,000 रुपये से 70,000 रुपये तक बढ़ गई है।
जरूर पढे : 1.20 लाख देकर इस दिवाली घर लाएं टाटा पंच; अब आयेगा असली मजा
नया इनोवा हाईक्रॉस GX लिमिटेड एडिशन मॉडल कुल चार अलग-अलग ट्रिम्स में उपलब्ध होगा। जिसमे GX लिमिटेड एडिशन 7-सीटर, GX लिमिटेड एडिशन 7-सीटर प्लैटिनम व्हाइट, GX लिमिटेड एडिशन 8-सीटर और GX लिमिटेड एडिशन 8-सीटर प्लैटिनम व्हाइट शामिल है। इनोवा हाइक्रॉस का GX और G वेरिएंट दोनों 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं। जो 172 bhp पावर और 209 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 10-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )