Jio Electric Bike : 2023 jio electric scooter Jio Bike : 2020 में जिओ के स्कूटर्स और फैक्ट्री की घोषणा रिलायन्स के प्रमुख मुकेश अंबानीने की थी। फिर 2 साल बीत गये लेकीन अब तक जिओ की इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें आजतक कही भी दिखी नही। बहोत से लोगो ने जिओ के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिये बुकिंग भी की थी। कई लोगो को अब यह लग रहा है की, क्या सच में जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आयेगी या ये सिर्फ अफवा थी?… सच में जिओ स्कूटर्स/बाइक्स (Jio Electric Bike) आनेवाली है और इस पर रिसर्च भी चल रहा है।
इस सुपर स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 100-150 किमी चलने की उम्मीद है और सिर्फ 4 सेकंड में 0-45 किमी प्रति घंटा हो सकती है। अनूठी विशेषताएं इसे क्लाउड कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर और फ्रंट दोनों में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ सबसे अलग बनाती हैं। सीट के नीचे स्टोरेज इतना बड़ा है कि इसमें दो हेलमेट रखे जा सकते हैं।
Jio Electric Bike : 2023 jio electric scooter में आयेगी जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिर्फ 17 हजार किमत और ‘ईतना’ होगा मायलेज
अब आते है किमत की ओर…
वायरल हो रही ख बर के मुताबिक Jio Scooty की कीमत 14999 रुपये रखी गई है लेकीन तज्ञ लोगो के अनुसार इस गाडी किमत 17 हजार होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की, इस Jio Scooty में आपको इलेक्ट्रिक और पेट्रोल के दो वेरिएंट मिलेंगे। अब सभी बाते आपने जान ली है तो थोडी और सच्चाई जान ले।
सभी को सूचित किया जाता है कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Jio Scooty की ऑनलाइन बुकिंग और लॉन्च की तारीख, Jio Scooty आदि के बारे में कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। और बताया जा रहा है कि जियो सभी को फ्री में स्कूटी देगी वो भी कुछ मासिक किश्तों में। तो चलिए इस लेख के द्वारा हम इस वायरल हो रही खबर का पर्दाफाश करेंगे कि यह बुकिंग/ रजिस्ट्रेशन या लौंचिंगवाली खबर सच्ची नाही है।
यह भी पढे : दुर्घटना के समय ये 3 कारें बचा सकती हैं आपकी जान; देखिए, क्या है सेफ्टी रेटिंग
जिओ स्कूटर जलद आनेवाली है लेकीन अब तक उसकी लौंच और बुकिंग की शुरुवात हुई नही है। तो हम आपको इस फेक न्यूज से अवगत कराना चाहता है कि आप इस बुकिंग या रजिस्टेशन के किसी भी झंझट में न पड़ें।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)