kawasaki ninja 650 : लोकप्रिय दोपहिया वाहन कंपनी कावासाकी ने मार्केट में एक नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी निंजा 650 बाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत पुराने मॉडल से थोड़ी ज्यादा है। मिड डिस्प्लेसमेंट स्पोर्ट्स बाइक का नया वर्जन अब OBD2 सहित नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 650 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
कंपनी ने कावासाकी निंजा 650 के लुक और डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। यह नई स्पोर्ट्स बाइक अपने पुराने मॉडल जैसी ही दिखती है। इसमें फुल-फेयर्ड स्टाइलिंग, फ्रंट में ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ स्टेप-अप सीटें और अंडरबेली एग्जॉस्ट शामिल हैं। कावासाकी निंजा 650 रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में उपलब्ध है।
ये भी पढे : सेल्टोस और ग्रैंड विटारा की हुई बोलती बंद; हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा एडवेंचर एडिशन
2024 कावासाकी निंजा 650 में एक टीएफटी स्क्रीन मिलती है। इसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी सभी रीडआउट हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 66.4 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह अब नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करता है। इंजन को चेन ड्राइव की मदद से 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
जरूर पढे : 160km की शानदार रेंज के साथ लौंच हुई धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर; ओला को देगी टक्कर
यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक पर चलता है। ब्रेकिंग में डुअल फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ सिंगल रियर डिस्क शामिल है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है। जिसमें 120/70 सेक्शन फ्रंट और 160/60 सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कंपनी ने कावासाकी निंजा 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )