Kawasaki Z650RS : कावासाकी ने भारत में अपनी नई दमदार बाइक लॉन्च कर दी है। कावासाकी इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी मिडिलवेट नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल Z650RS का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये है। नई Z650RS की कीमत पहले से 7,000 रुपये ज्यादा है। इस बाइक में दो ट्रैक्शन मोड हैं। इसके अलावा Z 650 RS में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक भारत में केवल मेटालिक मैट कार्बन ग्रे कलर में उपलब्ध है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में इस बाइक को अन्य कलर्स ऑप्शन्स में भी खरीदा जा सकता है।
ये भी पढे : एर्टीगा की लग गयी वाट; मार्केट में फिर से एन्ट्री करेगी रेनॉल्ट डस्टर
Z 650 RS अपने रेट्रो स्टाइल के लिए जाना जाता है। नई कावासाकी Z650 RS नेकेड मोटरसाइकिल थीम पर आधारित है और कंपनी के कावासाकी Z1 से प्रेरित है। इसमें नियो-रेट्रो डिज़ाइन थीम में एक गोल एलईडी हेडलैंप, नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और डिजिटल रीडआउट के साथ एक ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। कावासाकी Z650RS के फ्रंट में सर्कुलर हेडलैंप, बीच में डिजिटल रीडआउट के साथ ट्विन एनालॉग डायल, एक टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और एक स्लिम टेल सेक्शन है।
जरूर पढे : 4 करोड़ की कार मिलेगी सिर्फ 10 लाख में! टाटा की ‘ये’ कार मार्केट में मचायेगी बवाल
Z650RS में 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है यह शक्तिशाली इंजन 8,000 आरपीएम पर 67 BHP की पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ Z650RS में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम में सामने की तरफ डुअल 286 मिमी डिस्क और रियर में एक 172 मिमी डिस्क है। मार्केट में कावासाकी Z650RS का मुकाबला ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से है।