Kia : ऑटो सेक्टर में काफी कॉम्पिटिशन चल रहा है। मारुति और हुंडई को माइलेज के लिए, टाटा को सुरक्षा के लिए, एमजी और किआ को लुक्स और टेक्नोलॉजी के लिए, महिंद्रा को गांव के तरफ उपयोग के लिए पसंद किया जाता है। कंपनियों ने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अपनी गाडिया बना रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कई कंपनियां उतर चुकी हैं। ऐसे में एक पॉपुलर कंपनी को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। नए साल में किआ कार की एक भी यूनिट नहीं बिकी।
हालांकि यह कार महंगी है, लेकिन इस कार में कई दमदार फीचर्स हैं और एक बात गौर करने वाली है कि यह कार इलेक्ट्रिक है। किआ ने पिछले महीने जोरदार बिक्री की। इसमें सॉनेट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। Kia Sonet अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। किआ ने पिछले महीने 21,501 कारें बेचीं। लेकिन कंपनी की लग्जरी इलेक्ट्रिक कार EV6 Kia की प्रमुख बिक्री शून्य (0) रही। पिछले 3 महीने में इस कार की एक भी यूनिट नहीं बिकी है।
यह भी पढे : 2023 में आयेगी जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिर्फ 17 हजार किमत और ‘ईतना’ होगा मायलेज
EV6 Kia का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Kona, MG ZS Electric से है। लेकिन इस मुकाबले में यह कार काफी पीछे है। आम आदमी के लिए यह एक किफायती कार न होने के कारण इस कार की मांग काफी कम हो गई है। किआ कंपनी ने पिछले साल जून 2022 में Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। वहीं, इस कार की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू हुई थी।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)