ktm duke 390 : केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक की युवाओं में काफी क्रेज है। शानदार लूक के साथ कंपनी ने अब और दो नई स्पोर्ट बाइक लाँच की है, स्पोर्ट्स बाइक बेचने वाली कंपनी केटीएम इंडिया ने भारतीय मार्केट में नई 2023 केटीएम ड्यूक 125 और केटीएम ड्यूक 200 लॉन्च की है। अपडेटेड ड्यूक 200 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये होगी।
KTM Duke 200 बाइक के नए मॉडल में Duke 390 बाइक वाला LED हेडलैंप दिया गया है। इस बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लैप्स का नया ऑप्शन दिया गया है। हेडलैंप यूनिट में बीम के लिए 6 रिफ्लेक्टर के साथ 32 एलईडी काऑप्शन दिया गया है। मोटरसाइकिल में एक एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। ड्यूक 200 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और मेटालिक सिल्वर शामिल है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
KTM Duke 200 में पहले की तरह ही 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। यह 10,000 आरपीएम पर 24.68 बीएचपी पावर और 8,000 आरपीएम पर 19.3 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस इंजन को OBD2 नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। यानी यह E20 फ्यूल को भी सपोर्ट करेगा। E20 ईंधन की कीमत पेट्रोल से कम है। इसमें 80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल होता है।
ये भी पढे : मारुति सुजुकी की जबरदस्त ऑफर! बिना किसी डाउनपेमेंट घर लाए ‘ये’ लोकप्रिय कार
बाइक के फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए गए है। फ्रंट में 300mm और रियर में 230mm डिस्क है। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी मिलता है। भारतीय स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में नई ड्यूक का मुकाबला बजाज पल्सर NS200, TVS Apache RTR 200 4V और सुजुकी जिक्सर 250 से होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )