Lectrix EV : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों कि मांग काफी बीढ रही है। मार्केट में हर दिन नए नए इलेक्ट्रिक वाहन सामने आ रहे हैं। न सिर्फ इलेक्ट्रिक कार और बाइक बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल भी काफी हद तक बढ़ गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की संख्या बढ़ी है क्योंकि छोटी दूरी की यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी लेक्ट्रिक्स ईवी ने भारतीय मार्केट में लिए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसमें करीब 93 शानदार फीचर्स दिए हैं। लेक्ट्रिक्स LAXS G 3.0 और LAXS G 2.0 अपने 93 फीचर्स के साथ मार्केट में धूमी मचा देंगे। इन स्कूटर्स में 36 सेफ्टी फीचर्स, 24 स्मार्ट फीचर्स और 14 कंफर्ट फीचर्स शामिल हैं। दोनों स्कूटर्स में दिए गए कई फीचर्स ईवी सेगमेंट में पहली बार पेश किए जा रहे हैं। सर्टिफाईड प्लेटफ़ॉर्म और अत्याधुनिक कनेक्टेड तकनीक का इस्तमाल लेक्ट्रिक्स स्कूटर को बाकियों से अलग बनाता है।
जरूर पढे : वैगनआर की किमत में मिल रही है 7 सीटर एमपीवी; बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट कार
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दो बैटरी ऑप्शन्स 2.3kWh और 3kWh के साथ लॉन्च किया है। रेंज की बात करें तो LXS G3.0 मॉडल फुल चार्ज करने पर 105 किलोमीटर तक की रेंज देगा। LXS G2.0 मॉडल फुल चार्ज पर 80 किलोमीटर तक रेंज दे सकता है। इस स्कूटर में नेविगेशन सिस्टम और वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। ये स्कूटर ऑटो इंडिकेटर, कीलेस एक्सेस, एंटीथेफ्ट/इमोबिलाइजेशन असिस्ट व्हीकल सेफ्टी, इमरजेंसी एसओएस अलर्ट कस्टमर सेफ्टी, व्हीकल लाइव लोकेशन (फाइंड माई स्कूटर), ब्लूटूथ लो एनर्जी कनेक्टिविटी जैसे सुविधाओं के साथ आता हैं।
साथ ही इसमें स्मार्ट इग्निशन, हेल्मेट वॉर्निंग, वेहिकल डायग्नॉस्टिक्स, राईड स्टॅटिस्टिक्स, मोबाइल ऐप के माध्यम से रिमोट सीट ऑपरेटिंग फीचर्स मिलते है। इन स्कूटरों में मौजूद कई फीचर्स वर्तमान में उपलब्ध कई ईवी में मौजूद नहीं हैं। युवा पीढ़ी को इस स्कूटर के फीचर्स पसंद आएंगे।
ये भी पढे : कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति की ‘इस’ कार का जलवा; क्रेटा की बढी टेंशन
लेक्ट्रिक्स LAXS G 3.0 और LAXS G 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में 100 से अधिक शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग लिमीटेड पीरियड इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ शुरू हो गई है। इस स्कूटर की डिलीवरी 16 अगस्त 2023 से शुरू होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )