ligier myli electric car : मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कई विदेशी ब्रांड भी ईवी के साथ भारत में अपने पैर जमा रहे हैं। हाल ही में एमजी मोटर ने अपनी सबसे छोटी किफायती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट लॉन्च की है। अब फ्रेंच कंपनी लिगियर दो दरवाजों वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार Myli लॉन्च करने की तैयारी में है।इस कार को टेस्टिंग करते हुए देखा है। इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी जल्द ही इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
जरूर पढे : महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार का लुक देखकर आप भी कहेंगे… जबरदस्त!
यूरोपियन मार्केट में इस कार को गुड, आइडियल, एपिक और रिबेल नाम से कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी लंबाई 2960 मिमी है जो भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की नैनो से भी छोटी है। इस कार का व्हीलबेस बहुत छोटा है और इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक लगे हैं। कार में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। नेविगेशन के साथ-साथ क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढे : मार्केट में आया देश का पहला हायब्रीड स्कूटर; पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा
ग्लोबल मार्केट में यह कार तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन्स के साथ आती है। जिसमें 4.14 kWh, 8.28 kWh और 12.42 kWh शामिल है। इसका सबसे छोटा बैटरी पैक वेरिएंट 63 किलोमीटर, मिड वेरिएंट 123 किलोमीटर और हाई वेरिएंट 192 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। यह कार साइज में छोटी होने के साथ-साथ वजन में भी हल्की है। इस कार का वजन सिर्फ 460 किलोग्राम है। इस कार की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस कार को 5 लाख से कम की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च करने की संभावना है। भारतीय मार्केट में लॉन्च होने पर Ligier Myli का सीधा मुकाबला एमजी कॉमेट से होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )