Mahindra : इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने और बैटरी का स्फोट होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पर अब कार में आग लगने की घटना सामने आई है। हैरानी की बात तो यह है कि जिसमे आग लगी थी, वह देश में सबसे ज्यादा सेफ समझी जानेवाली कार है। Mahindra XUV 700 इस कार में आग लगने की घटना सामने आयी है। इस कार को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है। कुलदीप सिंह यादव इस व्यक्ती ने कार में आग लगने का व्हिडिओ सोशल मिडिया पर शेयर किया है। उन्होने लिखा है कि, वह अपने परिवार के साथ जयपूर हायवे से जा रहे थे, इस दोरान गाडी से अचानक धुआ निकलने लगा और फिर आग लग गई।
आग लगने की घटना इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। गाडी में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। लेकीन कुलदीप सिंह यादव इन्होने पोस्ट में लिखा है, धन्यवाद महिंद्रा ! अपने मोस्ट प्रीमिअम कार के साथ मेरे परिवार की लाईफ खतरे में डालने के लिए… हालाकी आग किस वजह से लगी इसका पता अभी तक नही लगा हैं।
देखिये, जलने के बाद क्या हुआ गाडी का हाल ; जानने के लिये यहां क्लिक करे
यह भी पढे : नए अवतार में दिखी स्प्लेंडर; देखिए, कैसा है स्पोर्ट लुक और कितनी है कीमत
Mahindra XUV700 दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। XUV700 पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो इंजन मिलता है। यह इंजन 200 bhp की पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीज़ल वेरिएंट में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर mHawk टर्बो इंजन मिलता है। यह इंजन 155 bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)