सबसे सस्ती और सबसे किलर Mahindra Scorpio N AF को मिली जबरदस्त बुकिंग; देखो, कैसा है लुक

Mahindra Scorpio N AF : लोगो में अभी सबसे ज्यादा SUV की क्रेझ है। हर कोई SUV कार ही खरीदना चाहता है। लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से हर किसी के लिए खरीद पाना मुश्किल है। लेकीन हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बतानेवाले हैं, जो पॉवर, परफॉर्मेंस, स्पेस और सेफ्टी में किसी भी SUV से कम नहीं है। अगर आप भी नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो Mahindra Scorpio N AF का नया बेस वेरिएंट आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन हो सकता है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N AF का नया बेस वेरिएंट को हाल ही में लॉन्च किया गया। इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एएफ एडिशन में कई सारे सेफ्टी फीचर्स है। इसमे पॅराशूट भी है, जिसे आपात स्थिति में तैनात किया जा सकता है। Scorpio N AF एडिशन में ऐसे कई अनोखे फीचर्स है, जो इसे सबसे अलग बनाते है। ग्राहकों को यह फीचर्स निश्चित रूप से आकर्षित करेंगे।

image 2

इस नई स्कोर्पिओ का लुक देखने के लिये यहां क्लिक करे

इसमें एक बिल्ट-इन पॉपकॉर्न मेकर दिया गया है, जिससे सफर के दौरान ताजा पॉपकॉर्न का मजा ले सकते हैं। कार में सेंटर कंसोल में एक डिस्को बॉल भी है, जिससे कार के इंटीरियर को पार्टी झोन में बदल देगा। कंपनी के प्रवक्ताओं ने बताया है कि, उन्हे इस कार के लिए हजारों प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी को विश्वास है कि इसके अनोखे और शानदार फीचर्स की वजह से यह एक लोकप्रिय कार साबित होगी। यह आज तक की सबसे सस्ती स्कोर्पिओ है।

ये भी पढे : Iphone की कीमत में लॉन्च हुई बजाज की Nano कार; देखिए, क्या है कीमत और माइलेज

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)

Leave a Comment