mahindra scorpio n : महिंद्रा कंपनी ने भारतीय ग्राहकों का भरोसा जीत लिया था। लेकिन अब एक बड़ी घटना सामने आई है, जिससे लोगो का महिंद्रा ने भरोसा तोड़ दिया है, ऐसा कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, महिंद्रा की गाडिया कितनी प्रोब्लेमेटिक है, इसकी पुरी लिस्ट उस ग्राहक ने पढ़ी है। इस ग्राहक ने कार पर पोस्टर लगाकर लिखा है, ‘स्कॉर्पियो कार नहीं, कूड़े का डिब्बा है।’
जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल
ग्राहक ने कहा कि, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन भारत की सबसे खराब कार है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के मालिक जगदीश ने कहा है कि, मैंने सितंबर 2022 में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन खरीदी थी। इस कार में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, रियर डोर, स्पीकर, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसी कई दिक्कतें हैं। जगदीश ने कहा है कि अहम बात यह है कि ‘कीलेस एंट्री सिस्टम’ में भी दिक्कत है। ये कार चोरी भी हो जाये तो भी पता नही चलेगा।
ये भी पढे : इस स्कूटर में पेट्रोल+इलेक्ट्रिक दोनों भी मिलेगा; अब आयेगा डबल मजा सिर्फ ₹6000 में
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने दिखाया है कि, क्लच से जुड़ी दिक्कतें, क्लच सिलेंडर का रिप्लेसमेंट, 4X4 स्विच का रिप्लेसमेंट, सॉफ्टवेयर अपडेट जैसी दिक्कतें हैं। अब इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं। इससे पहले स्कॉर्पियो-एन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सनरूफ में दिक्कत दिख रही थी। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि, महिंद्रा कंपनी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )