Mahindra Thar : आजकल सड़क हादसों की घटनाए काफी बढ गई है। लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं और हादसे होते हैं। ऐसी ही एक घटना गुजरात के ऊना-भावनगर हाईवे पर हुई है। प्रतीक सिंह नाम के शख्स ने इस दुर्घटना का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। वीडियो में एक ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से हाइवे पर आता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में हम महिंद्रा थार को हाइवेपर गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर से टकराते हुए देख सकते हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। 5 स्टार सेफ्टी वाली थार ने अपनेआप को इस टक्कर में साबित कर दिखाया।
अगर थार के जगह कोई दुसरी गाडी होती तो सोचो क्या होता?… अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में थार में बैठे यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन एसयूवी का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से डेमेज हो गया। फ्रंट बंपर, ग्रिल, बोनट और फेंडर सभी पार्टस डैमेज हो गए है। एसयूवी को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर के आगे के पहिए भी गायब हैं। इस थार कि जगह पे दुसरी कोई भी 20 लाख के आसपास मिलनेवाली गाडी होती तो गाडी का और यात्रियों काम तमाम हो जाता।
जरूर पढे : देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिर्फ 25,000 में घर ले आए
गलत साइड से ट्रैक्टर अचानक से थार के सामने आ गया, एसयूवी चालक को कार को नियंत्रित करने का भी समय नहीं मिला और यह हादसा हो गया। एसयूवी और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई। महिंद्रा थार की रफ्तार भी काफी तेज थी, इसलिए चालक समय न रहने की वजह से कार को नहीं रोक पाया और हादसा हो गया। एसयूवी ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। देखा जाये तो, ट्रैक्टर एक बहोत स्ट्रॉंग व्हेईकल है उसके सामने थार थी इसलिये बच गयी।
यह भी पढे : भारत में लॉन्च हुई मारुति की एक और सस्ती कार; माइलेज है 35km
टक्कर के बाद थार और ट्रैक्टर की व्हिडीओ देखने के लिये क्लिक करे
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)