Maruti Engage : मारुति सुजुकी कंपनी ने अब अपना फोकस बदल लिया है। कंपनी पहले से ही कारों के सेगमेंट पर फोकस कर रही थी, कंपनी को इसमें सफलता मिली। क्योंकि आज भी सड़कों पर दिखने वाली 10 में से 5 कारें मारुति की हैं। अब कंपनी मिडसाइज एसयूवी और फुल साइज एसयूवी की तरफ शिफ्ट हो गई है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने एक मिड साइज एसयूवी मारुति फ्रोंक्स लॉन्च की थी। अब मारुति सुजुकी कंपनी की पहली फुल साइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इस नई एसयूवी का मुकाबला टोयोटा इनोवा से होगा।
नई मारुति एंगेज (Maruti Engage) को ADAS टेक, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, हवादार सीटों जैसी कई हाई-टेक सुविधाओं के साथ लॉन्च किया जाएगा। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इस कार में आपको हाइब्रिड विकल्प भी मिलता है। दमदार इंजन के साथ यह 23.24 kmpl का माइलेज देगी।
इस एसयूवी की कीमत करीब 25-29 लाख रुपये होगी। सबसे खास बात ये है कि ये कार 7 सीटर है और इस एसयूवी का लुक बेहद कूल और क्लासी है। इस एसयूवी के लुक को ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
जरूर पढे : Tata Nano EV बाजार में मचाएगी धूम; नया लुक है और भी किलर
लुक्स और फीचर्स को देखते हुए मारुति एंगेज आराम से टोयोटा इनोवा और किआ कार्निवल को टक्कर दे सकती है। वर्तमान में टोयोटा-किर्लोस्कर इंडिया और मारुति सुजुकी ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें मारुति टोयोटा की तकनीकी मदद से अपनी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को बनाने की योजना बना रही है। और टोयोटा मारुति की मदद से भारत में अपने बिक्री और वितरण नेटवर्क का विस्तार कर रही है।
ये भी पढे : 6 एयरबैग वाली देश की पहली SUV; किमत सिर्फ 6 लाख
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)