Maruti Suzuki : भारत में हर 10 कारों के पीछे 5 मारुति सुजुकी की हैं और 5 अन्य कंपनियों की हैं। ज्यादा माइलेज और कम कीमत की वजह से मारुति सुजुकी की कारों की अभी भी काफी डिमांड है। अब जून की शुरुआत में कंपनी ने लगभग सभी कारों पर भारी छूट जारी की है। खास बात यह है कि, यह छूट बड़े पैमाने पर दी जा रही है। 50 हजार के पार डिस्काउंट दिया जा रहा है। Alto सीरीज, Celerio, S-Presso, WagonR, Swift, Dzire, Brezza और Eeco जैसी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 59 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें कैश डिस्काउंट 40,000, एक्सचेंज 15,000 और कॉर्पोरेट बोनस 4 हजार रुपए का दिया जा रहा है। एस-प्रेसो पर 58,000 रुपये की छूट मिल रही है जबकि सेलेरियो पर 54,000 रुपये की छूट मिल रही है।
फायदे कि बात : सबसे सस्ती और सबसे किलर Mahindra Scorpio N AF को मिली जबरदस्त बुकिंग; देखो, कैसा है लुक
पॉपुलर कार WagonR पर 44 हजार और भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Swift पर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट है। मारुति की लोकप्रिय डिजायर सेडान पर सिर्फ 10 हजार का डिस्काउंट है। 7-सीटर ईको पर 28,100 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऑटो सेक्टर में चल रहे कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियों को अपनी पॉपुलर कारों पर भी डिस्काउंट देना पड़ रहा है।
ये भी पढे : Iphone की कीमत में लॉन्च हुई बजाज की Nano कार; देखिए, क्या है कीमत और माइलेज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)