maruti suzuki : मारुति सुजुकी की कारें अपने माइलेज और कम कीमत के लिए जानी जाती हैं। लेकिन जितनी कम कीमत, उतनी ही कम कार की सुरक्षा, हमें इस मूल सूत्र को याद रखना चाहिए। मारुति कंपनी सुरक्षा तो नहीं देती लेकिन लागत में कटौती कर ग्राहकों के लिए सस्ती कीमत पर कारों का निर्माण करती है। अब मारुति सुजुकी कंपनी ने हद पार कर दी है। मारुति ने अपनी लोकप्रिय कार में स्टील के पहिये लगाए हैं। कॉस्ट कटिंग के लिये अपना स्तर छोड़ चुकी मारुति सुजुकी कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा का जरा भी ख्याल नहीं किया है।
मारुति ने हाल ही में ऑल्टो का एक वेरिएंट लॉन्च किया है। इसमें मारुति सुजुकी की काफी कंजूसी रही है। सीएनजी होने के कारण इस कार का माइलेज बढ़िया है और कीमत कम है। वजन कम होने के कारण कार ज्यादा माइलेज देती है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह कार काफी खराब स्थिति में है।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
इस कार के बारे में कुछ बातें बहुत ही शानदार हैं। जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गये हैं, लेकिन जहां जरूरत नहीं है वहां पागलपन किया है। सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, स्पीड लिमिटर और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं। लेकिन फिर सवाल उठता है कि स्टील के पहिये लगाकर मारुति ने कितने पैसे बचाए? … ऐसा कमाल तो मारुती ही कर सकती है भैय्या…
ये भी पढे : Tata Altroz CNG का ये ‘दमदार’ फिचर मिलेगा Tiago और Tigor में भी; अब होगा डबल धमाल
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)