maruti suzuki engage : फिलहाल मारुति सुजुकी कंपनी कारों के अलावा दूसरे सेगमेंट पर फोकस कर रही है। माइलेज और कम कीमत के लिए जानी जाने वाली मारुति सुजुकी कंपनी अब सेफ्टी पर फोकस कर रही है। साथ ही मारुति ने कॉम्पैक्ट एसयूवी और फुल साइज एसयूवी के प्रोडक्शन पर जोर दिया है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट SUV Fronx लॉन्च की थी। अब कंपनी ने फुल साइज एसयूवी लॉन्च करने का ऐलान किया है।
मारुति एंगेज अगले महीने की 5 तारीख को लॉन्च होगी। एमपीवी सेगमेंट में यह कार 5 जुलाई 2023 को लॉन्च के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मौजूदा समय में मारुति सुजुकी कंपनी के पास कुछ ही प्रीमियम कारें हैं। जब एंगेज लॉन्च की जाएगी, तो कंपनी के पास एक दमदार प्रीमियम फुल साइज SUV होगी जो सीधे Toyota Innova को टक्कर देगी।
इस कार को दो वेरिएंट पेट्रोल और हाइब्रिड में लॉन्च किया जाएगा। पेट्रोल कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जो 171 bhp की पावर जनरेट करेगा। जबकि हाइब्रिड मॉडल 183बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा। कार में स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
इस कार को बनाते वक्त मारुति सुजुकी ने टोयोटा की मदद ली है। यह एक शानदार 7 सीटर कार है। लुक्स, माइलेज, पावर, कीमत और परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कार बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल कर लेगी।
मारुती एंगेज की किमत और मायलेज के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढे : ‘ये’ इलेक्ट्रिक कार बनी महिलाओं की पहली पसंद; सेफ्टी में बादशाह और रेंज है 315Km
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)