Maruti Suzuki Ertiga Price : कहने की जरुरत नहीं हर मिडल क्लास फॅमिली का सपना होता है कि उनका एक खुद का घर हो एक फ़ोर व्हीलर कार हो. हालाँकि, लिमिटेड इनकम होने की वजह से कई लोगों का यह सपना ही रह जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से लोन-फायनांस सर्विसेज़ में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से लोन में मिल रहे ऑफर्स की वजह से अब आम आदमी का भी फ़ोर व्हीलर लेने का सपना अब पूरा हो रहा है।
कोरोना महामारी के बाद अब कई परिवार अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी गाडी में सफर करने को प्राथमिकता दे रहे है। इस वजह से मिडल रेंज 7 सीटर गाड़ियों की मांग में आश्चर्यकारक वृद्धि देखि गई है। इस वजह से अब फायनांस कंपनियां आकर्षक वेहिकल लोन दे रही है।
अगर आप कम बजट में मल्टी पर्पज वेहिकल (MPV) खरीदने का सोच रहे है,जिसमे आपकी पूरी फॅमिली आराम से सफर कर सके तो आप Maruti Suzuki Ertiga एक शानदार विकल्प साबित होगी, क्योंकि इस गाडी का बजट सिर्फ 8 लाख की एक्स शोरूम कीमत से शुरू होता है।
वैसे देखा जाए तो इस गाडी के मॉडल्स 8 लाख रुपये से शुरू होते है और टॉप मॉडल 12 लाख रुपयों तक है। हम इस लेख में Maruti Ertiga VXI मॉडल की बात करेनेग की जिसकी एक्स शो रूम कीमत लगभग 9 लाख 49 हजार है, जो ऑन रोड 10 लाख 64 हजार तक रहेगी।
हम बिलकुल समझ सकते है कि मध्यवर्गीय परिवार के पास इतना बजट नहीं होता, तो हम आपके लिए एक ऐसी ऑफर लेके आए जिसमे आपको बस एक लाख डाउन पेमेंट करनी है और गाडी को घर ले जाना है। वही, आप आसान किश्तों में बाकी का बकाया चूका सकते है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
कितना होगा emi ?
कार देखो EMI कैलकुलेटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक Maruti Suzuki Ertiga कार के VXI वेरिएंट को आप 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें ऑन रोड प्राइस, प्रोसेसिंग फीस और पहले महीने की किस्त शामिल है। (Maruti Suzuki Ertiga Price)
फिर बैंक आपको 9% ब्याज दर पर 9,63,110 रुपये का कर्ज देगा। यह लोन 5 साल के लिए होगा। अगले 5 साल तक आपको 19,993 रुपये प्रति माह की emi देनी होगी। इन पांच सालों में बैंक आपसे 2.36 लाख रुपये ब्याज वसूल करेगा।
टिप्पणी:इस लेख में दी गई जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट से ली गई है। इस वजह से इसमें थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। आप शोरूम से संपर्क करके सटीक जानकरी ले सकते है।