Tata और Mahindra की बढ़ी टेंशन! Maruti की Fronx ने बजा दिया गेम

Maruti Suzuki Fronx : इस समय मारुति सुजुकी की कारों की मार्केट में अच्छी डिमांड है। मारुति ने दमदार माइलेज देने वाली कारें लॉन्च की हैं। इसी तरह अब मारुति की नई कार फ्रॉन्स को भी जबर्दस्त रिस्पॉन्स (15 हजार बुकिंग) मिल रहा है। इस कार ने अब टाटा और महिंद्रा का तनाव बढ़ा दिया है। इस कार का सीधा मुकाबला Tata Nexon और Mahindra Xuv 300 से होगा।

अपने शानदार माइलेज, बेहतरीन लुक्स, हाई-टेक फीचर्स और कम मेंटेनेंस की वजह से इस कार को काफी बुकिंग भी मिली थी। एक और बात यह है कि इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है। जिससे गांवों में भी इस वाहन का उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढे : अब इथेनॉल-पेट्रोल से चलेगी 5 स्टार रेटिंग वाली ‘यह’ कार; इथेनॉल-पेट्रोल मिल रहा है 60 रुपये लीटर

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, EBD ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 60-40 स्प्लिट रियर सीटबैक, व्हील कवर के साथ बड़े 16 इंच स्टील व्हील जैसे कई हैवी ड्यूटी फीचर्स हैं। साथ ही इस कार की कीमत करीब 7 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स-शोरूम है। इस कार का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर है और इस कार में माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU

Leave a Comment