maruti suzuki s presso : मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। मारुति सुजुकी हर महीने लाखों गाड़ियां बेचती है। मारुति सुजुकी वैगनआर और मारुति सुजुकी स्विफ्ट यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारे हैं। इसके अलावा कंपनी की कारें मारुति बलेनो, मारुति ऑल्टो और मारुति ब्रेजा भी जमकर खरीदी गईं। इसके अलावा कंपनी की एक कार ऐसी भी हैं, जिसकी बिक्री में भारी गिरावट आ रही है और ये कंपनी की सबसे कम बिकने वाले मॉडल बन गई हैं।आइए देखते हैं कौन सी हैं ये कार…
ये भी पढे : फोर्ड करेगी भारत में वापसी! नए अपडेट के साथ लॉन्च होगी एंडेवर
दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी की सबसे कम बिकने वाली कार की लिस्ट में मारुति एस-प्रेसो टॉप पर है। दिसंबर 2023 में इस कार की केवल 60 यूनिट्स बिकीं। मारुति एस्प्रेसो की बिक्री में काफी गिरावट आयी है। दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 73090 यूनिट था। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की दिसंबर 2023 में 60 युनिट्स बिक्री हुई, जिसके कारण 96.81 % MoM की गिरावट आई है।
जरूर पढे : मारुति ने लॉन्च की अर्टिगा से भी सस्ती कार; अलग लुक और स्टाइल
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार सात कलर्स और चार वेरिएंट Std, LXi, VXi और VXi+ में पेश की गई है। इसमें 1.0-लीटर, K10 पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स यूनिट के ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक सीएनजी वर्जन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और कीलेस एंट्री शामिल है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )