Maruti Suzuki Wagonr 7 Seater : इस समय बाजार में मारुति सुजुकी की कारों का क्रेज है। कार सेगमेंट पर फोकस करने वाली मारुति सुजुकी अब 7 सीटर सेगमेंट को टारगेट कर रही है। एर्टिगा, एक्सएल6 जैसी लोकप्रिय 7 सीटर कारों की सफलता के बाद अब कंपनी वैगनआर को 7 सीटर में लॉन्च करने जा रही है। वैगनआर का मौजूदा लुक एक एसयूवी जैसा है। हॉट सेलिंग WagnoR अब 7 सीटर वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
आज के इस पोस्ट में हम इस WagnoR एसयूवी की कीमत, माइलेज और अन्य फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। कहा जाता है कि यह नई 7 सीटर वैगनआर 36 किमी तक का माइलेज देती है। इस एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी और जल्द ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल और सीएनजी ऐसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और इस एसयूवी का सीएनजी वैरिएंट 36 तक का माइलेज देगा।
इस कार की घोषणा और लॉन्चिंग अगले साल की आखिरी तिमाही में हो सकती है। कंपनी को एक रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, वैगनआर 7 सीटर का लुक पिछली कार जैसा हो सकता है। पावरफुल इंजन, हाई माइलेज, शानदार लुक्स और पावरफुल फीचर्स के चलते इस 7 सीटर WagnoR को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
देखें कैसा है लुक : इमेजेस देखने लिये यहां क्लिक करे
मारुति सुजुकी ने इस कार को बड़े परिवार वाले लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। कंपनी ने इस गाडी का प्रोटोटाइप 2014 में हुये ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। 5 सीटर और 7 सीटर के इंजन में बदलाव होगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)