Maruti Vs Toyota : इलेक्ट्रिक कारों की रेस में सिर्फ Maruti ही नहीं, अब Toyota भी पूरी तैयारी के साथ उतर चुकी है! Toyota ने हाल ही में अपनी Innova Electric Concept को शोकेस किया है और आने वाले सालों में कई नई EVs लॉन्च करने वाली है। लेकिन Maruti भी पीछे नहीं है, वो भी ताबड़तोड़ 6-7 Electric Cars लेकर आ रही है! तो आखिर कौन मारेगा बाजी? आइए, जानते हैं पूरी डिटेल।
Maruti Vs Toyota
Toyota की धमाकेदार Electric Car Plans
Electric Vehicles की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Toyota अपने नए lineup में कई पावरफुल options देने की प्लानिंग कर रही है। Hybrid technology में पहले ही माहिर रह चुकी Toyota अब पूरी तरह Battery-Powered Cars पर फोकस कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इंडोनेशिया में GIIAS Auto Show के दौरान Innova Crysta का Pure Electric Concept शोकेस किया था, और अब वो इसके production पर काम कर रही है। Maruti Vs Toyota
Toyota Innova Crysta Electric की खास बातें
Toyota Innova Crysta Electric में 59.3 kWh की Lithium-Ion Battery मिलने की संभावना है, हालांकि कंपनी ने इसकी range अभी तक reveal नहीं की है। यह Type-2 AC और CCS-2 DC Charging को support करेगी, जिससे fast charging भी संभव होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह confirm नहीं किया है कि यह concept प्रोडक्शन स्टेज तक पहुंचेगा या नहीं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो भारत में इसकी लॉन्चिंग तय मानी जा रही है। Maruti Vs Toyota
Maruti भी कर रही है जबरदस्त प्लानिंग
Toyota को टक्कर देने के लिए Maruti भी 2025-2026 तक 6 नए Electric Vehicles लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में Maruti Suzuki e-Vitara है, जो दमदार performance और लंबी range के साथ आएगी। Maruti की पहचान हमेशा affordable और reliable cars के लिए रही है, और अब कंपनी इसी रणनीति के साथ Electric Market में उतरने जा रही है। Maruti Vs Toyota
Maruti Suzuki e-Vitara: एक बार चार्ज, 500 KM की जबरदस्त Range!
Maruti Suzuki e-Vitara को लेकर रिपोर्ट्स कहती हैं कि यह एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की range दे सकती है! यही नहीं, Maruti इस कार को भारत में ही manufacture करेगी और इसे Japan और Europe सहित 100 से ज्यादा देशों में export करने की योजना है। इससे साफ है कि कंपनी ने इस EV को लेकर बड़े प्लान बना रखे हैं।
Toyota Vs Maruti: कौन जीतेगा EV की जंग?
अब सवाल यही है कि Toyota और Maruti में से कौन ज्यादा दमदार साबित होगा? Toyota अपनी Hybrid Technology की expertise के साथ EV market में कदम रख रही है, जबकि Maruti अपनी affordable pricing और high range वाली EVs के साथ game बदलने की तैयारी में है। आने वाले समय में ये मुकाबला और भी दिलचस्प होगा!