Mercedes-Benz : देश की सबसे प्रीमियम कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अब बिक्री का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश की प्रमुख प्रीमियम कारों में मर्सिडीज बेंज कारें हैं। ये कारें देश में सबसे ज्यादा सुरक्षा और हाई-टेक फीचर देती हैं। मर्सिडीज बेंज कंपनी ने पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में इस साल की तिमाही में काफी ज्यादा कारें बेचीं। इस साल 17% कारें ज्यादा बिकीं। यह कंपनी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही।
कंपनी ने जनवरी से मार्च 2022 के दौरान 4,022 कारों की बिक्री की जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान 4,697 कारों की बिक्री हुई। मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में 3.3 करोड़ रुपये की प्रीमियम हाइब्रिड कार लॉन्च की है। यह AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस फोर-डोर कूप है। इस कार की टॉप स्पीड 316 किलोमीटर प्रति घंटा है। अब आनेवाले कुछ दिनो में मर्सिडीज-बेंज कुछ और प्रीमियम कारे लौंच करनेवाली है।
इस नई AMG GT 63 S E कार की किलर तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)