Mercedes Benz S-Class : भारत में लक्ज़री कारों में Mercedes Benz एक बडा नाम है। मर्सिडीज कारों को काफी अच्छी क्षमता के साथ-साथ क्वालिटी के मामले में भी बेहतरीन माना जाता है। लेकिन दिल्ली में एक व्यक्ति को इसके विपरीत अनुभव हुआ है। इस घटना से मर्सिडीज की क्वॉलिटी पर सवाल खड़ा हो रहा है। जिस कार मालिक के साथ ये घटना हुई, उसका नाम हिमांशु सिंघल है। दिल्ली के व्यापारी हिमांशु सिंघलने 15 मई को मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास कार खरीदी। लेकिन यह कार रात के सफर के दौरान अचानक रुक गई और बंद हो गई।
कई घंटों तक कंपनी की हेल्पलाइन पर मदद का इंतजार करने के बाद भी कुछ खास नहीं हुआ। बात यहां तक बढ़ गई कि, इस कार में सफर कर रहे एक शख्स को सीधे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना की जानकारी खुद हिमांशु सिंघल ने सोशल मीडिया पर दी है। हिमांशु ने पोस्ट करके बताया है कि, मैंने यह कार मई के महीने में 2 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदी थी। इस कार की कुल कीमत 2.25 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 12 जून की रात हिमांशु दिल्ली से मेरठ जा रहे थे। अचानक कार से आवाज तेज आवाज आई और कार रुक गई।
जरूर पढे : पेट्रोल कारे होगी बंद! टोयोटा लायी इलेक्ट्रिक कार; 10 मिनट में होगी चार्ज, देगी 1000 किमी रेंज
कार सड़क किनारे खडी करनी पड़ी। कार रुकने के बाद हिमांशु ने मर्सिडीज के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद की मांग की। लेकिन कई घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली। हिमांशु इस पूरी घटना से इतना परेशान हुए कि उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई घंटे बाद मर्सिडीज ने कार को टो किया।
एक क्लिक में पढे सबसे महत्वपूर्ण न्यूज : ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में नई क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
अभी तक यह पता नहीं चल सका की, कार बंद होने का कारण क्या था? यह कार खरीदने के बाद सिर्फ 600 किलोमीटर ही चल पाई है। इस घटना से हिमांशु सिंघल बहुत निराश हैं। हिमांशु ने कहा है कि. 2 करोड़ की कार खरीदने के बाद भी उस पर उतना भरोसा नहीं जताया जा सकता, जितना 2 लाख की कार पर दिखाया जा सकता है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)