MG Astor : एमजी मोटर इंडिया ने पर्सनल AI असिस्टेंट और फर्स्ट-इन-सेगमेंट ऑटोनॉमस (लेव्हल 2) तकनीक वाली भारत की पहली एसयूवी एमजी एस्टर लॉन्च की है। एमजी एस्टर 19 सितंबर से एमजी कंपनी के शोरूम में उपलब्ध होगी। एस्टर की कीमत 10.52 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये है। इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी शामिल है। ग्राहको को हर एक वेरिएंट का एक EX वैरिएंट मिलता है।
ग्राहको को यह कार खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट पर 75 हजार रुपये की छूट मिल रही है। वही इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
एक क्लिक में पढे महत्वपूर्ण न्यूज : अब कम खर्च में चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन; हर घर को मिलेगा अलग EV मीटर
ऑटोनॉमस लेव्हल २ एमजी एस्टर मिड रेंज रडार और मल्टी पर्पज कैमरे से सुसज्जित अॅडव्हान्स्ड ड्रायव्हर-असिस्टन्स सिस्टिम (एडीएएस) की एक श्रृंखला का अनुभव कर सकता है। इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हैंडलैंप कंट्रोल, रियर ड्राइव असिस्ट और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे लेटेस्ट फीचर्स हैं।
पर्सनल एआई असिस्टेंट द्वारा यह विकिपीडिया के जरीए हर एक विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह तकनीक लोगों को कारों से जोड़ेगी। इसमें आई-स्मार्ट हब सुविधा भी है। इस प्लेटफ़ॉर्म में CAAP की पार्टनरशिप, सेवाएँ और सबक्रिप्शन होंगी। इससे ग्राहकों को अपनी सेवाओं को पर्सनलाइज करने का अवसर मिलेगा। कई सारे फीचर्स के साथ आनेवाली इस कार पर जून महीने में ग्राहक 1.50 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते है।
जरूर पढे : स्प्लेंडर को छोडो! अब स्मार्टफोन भी चार्ज करेगी हीरो की नई बाइक; कीमत सिर्फ 76 हजार
बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )