MG Comet EV : भारतीय ऑटो सेक्टर में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें और बाइक लाँच की हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसीलिए कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया है। कई कंपनियां नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं। लेकिन कुछ लोग ज्यादा कीमत के कारण ऐसी कारें नहीं खरीद पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ समय पहले ही एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कोमेट (MG Comet EV) लॉन्च की थी।
ये भी पढे : टोयोटा लायी जबरदस्त एसयुवी; मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स
यह एमजी मोटर्स की सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। MG ZS EV के बाद यह MG की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इसकी सबसे खास बात यह है की यह कार 519 रुपये में 1000 किलोमीटर चल सकती है। कॉमेट ईवी में 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी है। फुल चार्ज पर यह कार 230 किमी तक की रेंज देती है। कंपनी ने इस कार को 5 कलर ऑप्शन एप्पल ग्रीन विद ब्लैक रूफ, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और कैंडी व्हाइट विद ब्लैक रूफ में लॉन्च किया है। ईवी में दो दरवाजे हैं और इसमें 4 लोगों के बैठने की क्षमता है। कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फ़िगरेशन है। यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं।
जरूर पढे : 20.07 लाख रुपये में लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस लिमिटेड एडिशन; देखे क्या है नया
कॉमेट ईवी में एलईडी हेडलैंप, फ्रंट में डेटाइम रनिंग लैंप, पीछे एलईडी टेल लाइट, क्रोम डोर हैंडल, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरे भी है। ईवी में 12 इंच के एयरोडायनामिक डिजाइन व्हील हैं। इस कार का मुकाबला पिछले साल लॉन्च हुई टाटा की टियागो ईवी से होगा। एमजी कॉमेट की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )