एमआरएफ टायर्स भारत एक सबसे बडी टायर बनाने वाली कंपनी है। भारत में सबसे बड़ी टायर निर्माण कंपनी में MRF टॉप 3 में आती है। MRF कंपनी कार, मोटरसाइकिल, ट्रक, बस और कृषि वाहनों सहित विभिन्न वाहनों के लिए टायर बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी खुद ग्राहकों को टायर नहीं बेचती है। खुदरा विक्रेताओं, वितरकों के माध्यम से ग्राहकों को टायर वितरित किए जाते हैं। इसी तरह अब आप भी MRF कंपनी की डीलरशिप पाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
MRF की वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको डीलरशिप इंक्वायरी का ऑप्शन दिखेगा। इसे सिलेक्ट करने के बाद अगर आप कॉन्टैक्ट ऑप्शन के तहत पार्टनर विद अस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको रिटेल डीलर्स, प्री ट्रेड फ्रेंचाइजी और इंटरनेशनल बिजनेस जैसे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। रिटेल डीलर्स ऑप्शन को सेलेक्ट कर नाम, मेल आईडी, पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर डालें।
यह भी पढे : 5-डोर थार ‘इस’ तारीख को होगी लौंच; देखें, कैसा है नया लुक
उसके बाद आपको करेंट बिजनेस, डीलरशिप की लोकेशन और हां अगर आपकी दुकान है और नहीं पर क्लिक करना है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करना है। इसके लिए आपको पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। आपको केवल स्टॉक खरीदने के लिए भुगतान करना होगा। कंपनी किसी अन्य कारण से पैसा नहीं लेती है।
एमआरएफ कंपनी डीलरशिप पाने के लिए यहां क्लिक करें :-
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)