mXmoto : भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिसमें दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों के साथ साथ नई स्टार्टअप कंपनियां भी शामिल हैं। इस लगातार बढ़ती लिस्ट में mXmoto यह एक और नाम शामिल हो गया है। mXmoto ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, MX-9 लाँच की है। MX-9 मोटरसाइकिल भारत के लिए ब्रांड का पहला मॉडल है। mX9 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रूपये है। यह दो कलर ऑप्शन्स एक डुअलटोन ग्रे और ब्लैक फिनिश ब्लैक में उपलब्ध है।
जरूर पढे : लॉन्च से पहले लीक हुई महिंद्रा थार 5 डोर की तस्वीरें; देखो, कैसा है जलवा
MX-9 इलेक्ट्रिक बाइक 3.2 kWh LIPO4 बैटरी पैक के साथ आती है। जिसे चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है । एक बार चार्ज करने पर यह 140 किलोमीटर तक की रेंज देती है। बाइक में 4,000 वॉट की हब मोटर है जो 148 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात यह है की आप सिर्फ 9 रुपये में इस फुल चार्ज कर सकते हैं। इसे 100% चार्ज करने में 4 घंटे तक सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली खर्च होती है। यानी सिर्फ 9 रुपए में आप इस बाइक को 140 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते है। MX9 EV 17 इंच के पहियों पर चलती है। बाइक रिजनरेटिव्ह ब्रेकिंग से सुसज्जित है।
ये भी पढे : ये हैं देश की सबसे सस्ती लग्जरी फीचर्स वाली ऑटोमैटिक कारें, कीमत सिर्फ 5 लाख से शुरू
फीचर्स की बात करें तो बाइक में टीएफटी स्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग असिस्ट और एक इंटीग्रेटेड साऊंड सिस्टम है। एमएक्स9 में डायनेमिक एलईडी हेडलाइट्स हैं, जो सभी सड़क स्थितियों के अनुकूल डिज़ाइन की गई हैं। सिर्फ यही नही, दिन और रात दोनों के दौरान रोशनी प्रदान करती हैं। इसके अलावा, एमएक्स9 एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन के साथ आती है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.46 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। मार्केट में यह रिवोल्ट RV400, टॉर्क T6X और अल्ट्रावायलेट F77 बाइक को टक्कर देती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )