New Yamaha RX100 : यामाहा आरएक्स 100 यह एक जमाने के बहोत ही लोकप्रिय टू-स्ट्रोक मोटरसाइकिल है जो 1985 से 1996 तक भारत में बनाई गई। यह अपने स्टाइलिश डिजाइन, जोशीला इंजन और फुर्तीली हैंडलिंग के लिए जानी जाती थी, जो इसे मोटरसाइकिल के शौकीनों और यात्रियों के बीच पसंदीदा बनाती थी। आज अभी पुरानी यामाहा आरएक्स 100 के बहोत सारे शौकीन है, जो इस यामाहा को खरीदने के लिये मुहबोली किमत देते है।
यही यामाहा अब कमबैक करनेवाली है। और इसका कमबैक भी जोरदार होगा, क्युकी ये पॉवरफुल बाईक बुलेट को टक्कर देनेवाली है। यामाहा के पास एक शूरमा ऐसा भी है, जो इंडियंस के दिलों पर राज कर चुकी है। इंडियन की पसंदीदा और फर्राटे भरने वाली बाइक फिर से मार्केट में ग़दर मचाने जल्द ही आ रही है।
New Yamaha RX100
New Yamaha RX100 Launch :
नई यामाहा कब लॉन्च होगी, इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है।
Yamaha RX100 में मिलेंगा Bullet जैसा दमदार इंजन :
पुरानी RX 100 में एक 98cc टू-स्ट्रोक इंजन लगा था, जो 11 हॉर्सपावर उत्पन्न करता था, जो सुनने में भले ही ज्यादा न लगे, लेकिन बाइक को लगभग 100 किमी/घंटा की अधिकतम गति तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त था। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स था और इसका वजन सिर्फ 103 किलोग्राम था, जिससे यह एक तेज और सवारी करने में मजेदार बाईक बन गई। अभी की यामाहा में रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज से अच्छी इंजन लगाई जाएगी ताकि ये उसे पछाड़ सके।
Yamaha RX100 Features :
एक सिंगल यूनिट फ्लैट सीट, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर, एग्जॉस्ट और एक हेडलैंप केसिंग, ये सभी प्लेन रिंग के आकार की हेडलाइट्स, ऐसी कई तगडी फीचर्स इस बाईक में मिलेगी।
Yamaha RX100 Price :
आइये बात करते है नई Yamaha RX100 के कीमत की… 1,50,000 में आप इस नई गाडी को घर ले जा सकते है।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)