Nissan Magnite AMT : निसान मोटर इंडिया ने EZ-Shift मैग्नाइट एएमटी के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। निसान मैग्नाइट EZ-Shift को भारत में 6.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इस वर्जन को नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन के सभी वेरिएंट और कुरो स्पेशल एडिशन में पेश किया है। कंपनी ने 11,000 रुपये की बुकिंग राशि पर मैग्नाइट ईजेड-शिफ्ट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। जो 10 नवंबर तक वैध है। निसान मैग्नाइट AMT भारत में सबसे सस्ती ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से सुसज्जित एसयूवी बन गई है।
इसमें 1.0L NA तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जिसे पांच-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। इसमें एंटी स्टॉल और किक डाउन भी मिलता है। केवल 1.0L NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध, निसान मैग्नाइट AMT को XE बेस, XL मिड, XV अपर, XV प्री-प्रीमियम वेरिएंट में बेचा जाता है। कुछ ही दिन पहले कंपनी ने ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ भारत में मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन पेश किया था। कंपनी ने कुरो स्पेशल एडिशन में भी ईज़ी-शिफ्ट एएमटी भी पेश किया है। ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ रेंज का विस्तार किया है।
ये पढे : 280 किमी रेंज और कैमरावाला रिवोट का हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही होगा लॉन्च
हुंडई एक्सटर और टाटा पंच को टक्कर देने के लिए निसान ने भारत में मैग्नाइट लाइनअप में एएमटी का ऑप्शन पेश किया है। निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल के साथ आता है जिसमें हिल स्टार्ट असिस्ट फ़ंक्शन स्टॅंडर्ड रूप में शामिल है। ब्लैक ड्यूल-टोन छत के साथ एक बिल्कुल नया टू-टोन ब्लू और ब्लैक पेंट स्कीम भी दिया है। भारत में निर्मित निसान मैग्नाइट को 15 देशों के मार्केट में निर्यात किया जाता है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )