Ola Scooter ADAS : मौजूदा समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी तेजी से बढ़ी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ लोगों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक कार खरीदना पसंद किया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद बढ़ाने के लिए सब्सिडी की भी पेशकश की है। Ola, Okinawa, Ether, Bigauss जैसी कई कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बना रही हैं। इसी तरह अब ओला ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऐसा फीचर पेश किया है, जिससे दुर्घटना कम हो जायेगी और आप ट्रैफिक से भी बच जाएंगे।
ओला अब अपने आने वाले वाहनों में एडीएएस तकनीकी (ADAS TECH) फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है। अभी तक किसी भी स्कूटर में यह ADAS टेक फीचर नहीं दिया गया है। ओला कंपनी के हेड भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इस फीचर की जानकारी दी। पहले यह सुविधा सिर्फ चौपहिया वाहनों को दी जाती थी। हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Verna, Tata Safari, Harrier और Honda City में यह फीचर शामिल है।
यह भी पढे : होंडा ने कर दिया कमाल; लॉन्च होगा देश का पहला स्वैपेबल बैटरी वाला स्कूटर
अग्रवाल द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में हम देख सकते है की, एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु शहर के ट्रैफिक चला रहे है। इस स्कूटरके फ्रंट में एक कैमरा और एक डिजिटल डिस्प्ले है, जो इसके बाएं ओआरवीएम को वेदर-प्रूफ केस के अंदर रखा गया है। स्क्रीन पर, हम OpenADAS पढ़ सकते हैं, जो आंतरिक रूप से इस प्रोजेक्ट का नाम हो सकता है। इस सिस्टम की वजह से ट्रैफ़िक से हम बच सकते है और सेफ्टी भी बढेगी।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)