OLA : इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर ‘ओला’ कंपनी के हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बनाने वाली ओला, ईथर, ओवाओ, बिगोस जैसी कई कंपनियों की अब सरकार जांच कर रही है। इन कंपनियों पर सरकार और उपभोक्ताओं को ठगने का आरोप है। सबसे पहले ‘ओला’ कंपनी का घोटाला सामने आया है।
ओला ने अपने ग्राहकों को सब्सिडी देने का नाटक किया। लेकिन असल में उपभोक्ताओं से पैसा लिया गया और सब्सिडी के नाम पर सरकार से भी पैसा लिया गया। अब सरकारी जांच में ओला दोषी पाई गई है। सरकार ने ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया है। ओला ने कंपनी द्वारा की गई गलती को स्वीकार करते हुए अपने ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। अब सरकार के इस फैसले से उपभोक्ताओं की चांदी होगी। OLA कंपनी अपने सभी ग्राहकों का पैसा वापस करने जा रही है।
ऑफ बोर्ड चार्जर के लिए ग्राहक से ली गई कीमत कंपनी द्वारा वापस कर दी जाएगी। सरकारी संस्था, ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने ‘ओला’ की जांच की है। यह रिफंड उन ग्राहकों को दिया जाएगा, जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 से 30 मार्च, 2023 के बीच ओला एस1प्रो मॉडल स्कूटर खरीदते समय एक्सेसरी के तौर पर ऑफ-बोर्ड चार्जर खरीदा था।
यह भी पढे : Fortuner, Thar और Scorpio को बटोरना होगा बोरिया-बिस्तर; नए अवतार में आ रही है बोलेरो 2023
पिछले महीने ओला ने अपनी बाईक्स की कीमतों में कमी की थी। साथ ही इन बाइक्स पर फिलहाल कई ऑफर्स चल रहे हैं। कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा है कि, सरकार जो कहेगी हम करेंगे। सरकार के आदेश अंतिम होंगे। सरकार द्वारा बताई गई राशि ग्राहकों को वापस कर दी जाएगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)