Ola S1 Pro यह देश की सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्कूटर में से एक है। यह स्कूटर आपको फ्री में मिल सकता है। कंपनी CEO भाविश अग्रवाल ने खुद यह घोषणा की है। दरअसल भाविश अग्रवाल इन्होने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता के विजेता को ओला एस 1 प्रो स्कूटर ईनाम में दिया जाएगा। देखते है क्या है ये प्रतियोगिता ?
भाविश अग्रवाल हमेशा से ही पेट्रोल पर चलनेवाली स्कूटर्स के विरोध में ट्वीट करते हैं। उनका मानना है की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ही भविष्य है और इसी बात को लेकर उन्होने एक प्रातियोगिता का आयोजन किया है। भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है की, मै कुछ नए और फनी मीम बनाने की कोशिश कर रहा हूं ये सभी मीम पेट्रोल व्हेईकल और इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) पर होंगे। अगर आपके पास भी कोई ऐसा फनी मीम है तो शेयर करें। उन्होंने आगे लिखा कि जिसका भी मीम बेस्ट होगा उसे प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया जाएगा और उसे ओला एस 1 प्रो स्पेशल एडिशन ईनाम के रूप में बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा। ओला कंपनी ने ग्राहको को आकर्षित करने के लिये यह ऑफर दिया है।
यह भी पढे : इलेक्ट्रिक में आएगी Mahindra XUV700; देखिए, क्या होगी कीमत और माइलेज
कुछ दिन पहले भाविश ने ओला एस1 एयर के बारे में एक ट्वीट करके बताया था कि ओला एस 1 एयर को कंपनी जुलाई में लाँच किया जाएगा। कहा जा रहा है कि कंपनी स्कूटर के तीन वेरिएंट्स बाजार में उतारनेवाली है और ये तीनों ही अलग अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी। कीमत की बात करे तो ओला एस 1 एयर की कीमत 84999 रुपये से लेकर 109000 रुपये के बीच होगी। कंपनी का दावा है की यह स्कूटर 125 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)