वर्तमान समय में देखा गया है कि दूध, सब्जी, खाने-पीने की सभी चीजों में मिलावट होती है। अभी तो कहीं भी कुछ भी ‘शुद्ध’ नहीं मिल रहा है। लेकिन अब पेट्रोल-डीजल में भी बड़ी मिलावट की जा रही है। इस मिलावटी पेट्रोल-डीजल की वजह से हमारी कार और बाइक्स अंदर से खराब हो रही हैं। इससे न सिर्फ कार का माइलेज कम होता है बल्कि इंजन को भी नुकसान पहुंचता है। इंजन जल्दी खराब हो जाता है। आख़िर पेट्रोल-डीज़ल में ये मिलावट क्या है? और आज हम इसे पहचानना सीखेंगे।
कुछ साल पहले जब डिजिटल मीटर नहीं होते थे तो पेट्रोल और डीजल में मिट्टी का तेल मिला दिया जाता था। लेकिन अब मिलावट अलग तरीके से की जाती है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे समय में पेट्रोल पंप मालिकों को भी कम मुनाफा हो रहा है। नतीजतन, उन्होंने मुनाफा कमाने के नए तरीके भी खोज लिए हैं।
वे अब पेट्रोल में साल्वेंट और डीजल में मिट्टी का तेल मिला रहे हैं। खास बात यह है कि आम आदमी का ध्यान इस पर नहीं जाता कि यह मिलावटी है। क्योंकि साल्वेंट का रंग पेट्रोल के साथ मिल जाता है और इसकी कोई विशेष गंध नहीं होती है।
ये भी पढे : 6 एयरबैग वाली देश की पहली SUV; किमत सिर्फ 6 लाख
मिलावट की पहचान कैसे करें :
जब आपको संदेह हो कि पेट्रोल मिलावटी है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर फिल्टर पेपर लेकर उस पर थोड़ा पेट्रोल डालें। अगर पेट्रोल डालने के बाद फिल्टर पेपर का रंग बदल जाए तो समझ लें कि पेट्रोल मिलावटी है। ध्यान रहे कि अगर रंग नहीं बदलता है तो पेट्रोल शुद्ध है।
जरूर पढे : हर दिन 100 से ज्यादा लोग खरीद रहे ‘ये’ स्कूटर; मात्र 9 रुपये में चलती है 75 किलोमीटर
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)