सीधे 2.35 लाख से कम हुई इस गाडी की कीमत; माइलेज, सेफ्टी और लुक्स में है सबका बाप

Jeep : ऑटो मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन है। कार, एसयूवी, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहन सभी सेगमेंट में भारी छूट देकर ग्राहको को आकर्षित किया जा रहा हैं। BS6 चरण-2 मानदंड 1 अप्रैल से लागू हुए और इसके बाद कई कारों को अपडेट किया गया, जिसके परिणामस्वरूप कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पिछले 8 दिनों में मारुति, टाटा, हुंडई जैसी तमाम कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है, जिसने अपनी कार को अपडेट कर कीमत में लाखों रुपये की कमी की है। जीप कंपनी की लोकप्रिय कंपास और मेरिडियन दोनों कारों की कीमतों में कटौती की गई है।

प्रीमियम सेगमेंट में इन कारों की कीमत घटने से इन कारों के डिमांड में इजाफा हुआ है। दोनों कारों को बीएस6 फेज-2 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। जीप मेरिडियन एक प्रीमियम कार है जो सुरक्षा, माइलेज और पावर में उत्कृष्ट है। अब इस कार की कीमत 2.35 लाख रुपये कम हो गई है।

यह भी पढे : पंजाबी भाई की बनाई ‘ऐसी’ बुलेट, Royal Enfield को भी लगा झटका; सेम लुक और आवाज भी… चलाने के लिए नहीं ईंधन की जरूरत

मौजूदा कीमत की तुलना में कीमत में 7.81% की कटौती। इतना ही नहीं जीप कंपास के बेस स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में भी 1.08 लाख रुपये की कटौती की गई है। जीप कंपास खरीदारों को पेट्रोल और डीजल ऐसे 2 ऑप्शन मिलते है लेकीन मेरिडियन जो लोग खरीदना चाहते है, उनको केवल डीजल का ऑप्शन मिलता है।

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)