Renault Duster 2024 : दिग्गज ऑटोमेटिव्ह कंपनी रेनॉल्ट ने डस्टर के साथ भारत में मिडसाइझ एसयूवी का चलन शुरू किया। यह मॉडल भारत में सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक बन गया, लेकिन कोई अपडेट नहीं होने और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इसे बंद कर दिया गया। फिलहाल भारतीय ऑटो मार्केट में डस्टर एसयूवी कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। लेकिन इस कार को एक बार फिर नए लुक, अपडेटेड इंटीरियर और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
जरूर पढे : रॉयल एनफील्ड की बढी टेन्शन; होंडा ने लौंच की 350 सीसी दमदार बाईक
नई डस्टर एसयूवी कार के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। कार में नई वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स, नई ग्रिल और अपडेटेड एयर इनटेक के साथ दोबारा डिजाइन किया गया बंपर होगा। नई डस्टर को Y आकार के लाइट क्लस्टर और स्पॉइलर के साथ पेश किया जाएगा। नई डस्टर एसयूवी कार 2024 में शानदार फीचर्स और दमदार इंजन मिलने की संभावना है। कार में पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलेगा। न्यू जनरेशन रेनॉल्ट डस्टर 1.3L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन 150PS पावर और 250 NM टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड AMT या 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा जाएगा।
ये भी पढे : अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दिखेगी नये अवतार में; देखें, नया लुक
नई Renault Duster 2024 एसयूवी अगले साल मार्केट में आएगी। भारतीय मार्केट में यह कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरडर जैसे कारों को टक्कर देगी। उम्मीद है की इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )